YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व कप क्वालीफायर में नहीं खेलेगी बांग्लादेश की यह ऑलराउंडर

विश्व कप क्वालीफायर में नहीं खेलेगी बांग्लादेश की यह ऑलराउंडर

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर से ठीक पहले बांग्लादेश की टीम को करारा झटका लगा है। टीम की एक ऑलराउंडर खिलाड़ी रुमाना अहमद घुटने में चोट के कारण बाहर हो गयी हैं। 31 अगस्त से 7 सितंबर के बीच होने वाले इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में बांग्लादेशी महिला टीम को अपना पहला मुकाबला पापुआ न्यू गिनिया के खिलाफ खेलना है। बांग्लादेश की महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान रुमाना टीम की अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं और उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए नुकसानदेह साबित होगी। रुमाना गेंद और बल्ले दोनो से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला विंग की मैनेजर नजमुल एबीदीन ने कहा कि रुमाना अभी अपने घुटने की चोट से उबर रही हैं और वह टूर्नामेंट के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगी। ऐसे में टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के लिए हम रुमाना के नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्हें अभी पूरी तरह फिट होने में कुछ समय लगेगा. नजमुल ने कहा कि ये टीम के लिए बड़ा झटका है और टीम को उनके अनुभव की कमी निश्चित तौर पर खलेगी। वहीं, बांग्लादेशी महिला टीम की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने कहा कि हम टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं, फिलहाल हमारा ध्यान शुरुआती मैचों में जीत दर्ज कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने पर है. टी-20 विश्व कप 

Related Posts