सऊदी अरब में अब सबसे महंगी खेल स्पर्धा होने जा रही है। सऊदी अरब के रियाद शहर में अगले साल 2020 में यह सबसे महंगी घुड़सवारी रेस होगी। इसकी ईनामी राशि ईनामी राशि 141 करोड़ रुपए रखी गई है। इस रेस को सऊदी कप का नाम दिया गया है। इसमें दुनिया के सभी घुड़सवारों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है। यह रेस1800 मीटर की होगी जिसमें अधिकतम 14 प्रतिभागी ही ले भाग ले सकेंगे। इस रेस को जीतने वाले को 70 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी और बाकि की राशि अन्य प्रतिभागियों में बांटी जाएगी। सऊदी अरब के प्रिंस और जॉकी क्लब के चेयरमैन खालिद अल फैसल ने कहा कि कि इस रेस में सभी अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारों और इस खेल में रूचि रखने वाले लोगो का स्वागत करते है।