देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इसी साल अपनी एमपीवी अर्टिगा का सेकेंड जनरेशन मॉडल बाजार में उतार दिया था। नई अर्टिगा को फ्रेश डिजाइन और कई अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया था। अर्टिगा के नए अवतार को भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अर्टिगा ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को पछाड़ दिया। जुलाई महीने में अर्टिगा की सेल में 94 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने जुलाई 2019 में 9222 यूनिट्स इस एमपीवी की सेल करने में कामयाब रही। पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 4764 यूनिट्स बेची थीं। कंपनी ने हाल ही में अर्टिगा को अपडेट करके बीएस-6 के साथ मार्केट में उतारा था। मारुति सुजुकी ने सीएनजी वाली अर्टिगा की लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली अर्टिगा लॉन्च की थी। कंपनी ने शुक्रवार को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ अर्टिगा को 8.87 लाख रुपये कीमत में बाजार में उतारा है। इसके वीएक्सआई वेरियंट में सीएनजी का विकल्प दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी वाली अर्टिगा का माइलेज 26.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। अर्टिगा सीएनजी में के15बी 1.5-लीटर इंजन है, जो 92 एचपी का पावर और 122 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
बीएस6 अर्टिगा की बात करें, तो इसमें अपडेटेड इंजन के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है। अर्टिगा में के15बी 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अब नए एमिशन नॉर्म्स बीएस6 के अनुरूप है। बता दें कि मारुति सिर्फ पेट्रोल इंजन को बीएस6 में अपडेट कर रही है, क्योंकि कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारें बंद कर देगी। बीएस6 एमिशन नॉर्म्स सभी नई गाड़ियों में अप्रैल 2020 से अनिवार्य हो जाएगा। मारुति अर्टिगा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, चाइल्ड सीट एंकरेज, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं।
इकॉनमी
नई मारुति सुजुकी अर्टिगा ने को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद, 94 फीसदी बढ़ी बिक्री