बकरीद के मौके पर सोमवार 12 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहेगा। इस मौके पर बीएसई, एनएसई, मुद्रा बाजार समेत अन्य सभी प्रमुख जिंस बाजार भी बंद हैं। बाजार मंगलवार को खुलेंगे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज शाम 5 बजे तक ही बंद रहेंगे। 5 बजे के बाद यहां कारोबार शुरू हो जाएगा और शाम को सौदे लिए जा सकेंगे। यहां रात 11.30 बजे तक कारोबार होगा। पिछले सप्ताह शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए। माना जा रहा है कि सरकार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर ऊंचे अधिभार को वापस ले सकती है जिसके कारण बाजार में तेजी रही।