आईसीसी विश्वकप के समय शुरुआत में टीवी पैनलों की बिक्री में तेजी रही लेकिन इसके बाद फिर से इनमें गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते विनिर्माता अब सरकार से जीएसटी दर में कमी लाने एवं ओपन सेल टेलीविजन पैनल पर आयात शुल्क घटाने की मांग कर रहे हैं। विनिर्माताओं के मुताबिक कुल मिलाकर ग्राहकों की धारणा कमजोर है क्योंकि वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर की बिक्री में भी जुलाई में किसी तरह की वृद्धि देखने को नहीं मिली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लाइंसेज मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि पूरे उद्योग में ही जुलाई में किसी तरह की वृद्धि देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उद्योग की वृद्धि नकारात्मक होने से पहले आपको उसमें कुछ प्रेरक डालने होंगे। नंदी ने कहा कि उद्योग को उम्मीद है कि सरकार उपकरणों पर कम दर से जीएसटी लेने एवं ओपन सेल पर शुल्क को शून्य करने पर विचार करेगी।