अब क्रिकेट को माइक्रोचिप वाली गेंद मिलने जा रही है। अनुमान है कि इस गेंद का अनावरण ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख घरेलू टी 20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग में किया जाएगा। गेंद का निर्माण करने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा इसे अमली जामा पहनने के लिए तैयार भी हो गयी है। कई खूबिया की वजह से इस गेंद को 'स्मार्टबॉल' कहा जा रहा है। इससे पहले विश्वकप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सेंसर वाले बल्ले का इस्तेमाल किया था। माना जा रहा है कि इसका खुलासा लॉर्ड्स में होगा, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रही है। मेलबर्न की कंपनी कूकाबुरा ने रियल टाइम डेटा प्रदान करने के लिए गेंद में एक माइक्रोचिप लगाई है, इसी कारण इसे 'स्मार्टबॉल' कहा जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार गेंद एक ट्रैकर से लैस होती है, जो डिलीवरी करते ही डेटा प्रदान करती है। जिसमें रिलीज पॉइंट पर स्पीड मैट्रिक्स, प्री-बाउंस और पोस्ट-बाउंस शामिल हैं। इस गेंद के आने के बाद अंपायर्स को डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) में मदद मिलेगी। इस गेंद के आने से संदिग्ध परिस्थितियों या बैट-पैड के उदाहरणों में गेंद के प्रभाव बिंदुओं को निर्धारित किया जा सकेगा, जिससे स्पिन गेंदबाजी के दौरान अंपायरों को फैसला लेने में मदद मिलेगी और वह सटीक भी होगा। साथ ही इस गेंद में कई ऐसी चीजे हैं जो खेल को नई ऊचाइयों पर ले जाएगी। इस गेंद का इस्तेमाल सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 बिग बैश इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद विश्व स्तर पर इसे प्रस्तुत किया जाएगा।
स्पोर्ट्स
अब क्रिकेट को मिलेगी 'स्मार्टबॉल' बिग बैश लीग में होगा पहला प्रयोग