वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उतरने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली। गेल 300 एकदिवसीय खेलने वाले वेस्ट इंडीज के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के खिलाफ ही सितंबर 1999 में टोरंटो में अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले गेल ने इस दौरान अपने देश के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का रेकॉर्ड तोड़ा, लारा ने 1990 से 2007 के बीच 299 एकदिवसीय मैच खेले थे। गेल ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं कभी इस मुकाम पर पहुंच पाऊंगा। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं अपना 300वां मैच खेल रहा हूं। कोई शक नहीं, मैं इस फॉर्मेट में खेलने का आनंद उठा रहा हूं।’
वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इसे विशिष्ट उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, ‘300 मैच काफी ज्यादा होते हैं। हमारे ड्रेसिंग रूम में मौजूद कुछ खिलाड़ी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते।’ गेल 300 एकदिवीय मैच खेले वाले दुनिया के 21वें बल्लेबाज हैं। सबसे अधिक एकदिवसीय खेलने के मामले में भारत के दिग्गज सचिन तेंडुलकर 463 मैच के साथ शीर्ष पर हैं। भारत के मोहम्मद अजहरूद्दीन 1998 में 300 एकदिवसीय खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। अबतक भारत के कुल छह खिलाड़ियों ने जबकि श्रीलंका के सर्वाधिक 7 खिलाड़ियों ने 300 या इससे अधिक एकदिवसीय खेले हैं। वहीं पाकिस्तान के तीन तथा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के 2-2 खिलाड़ी ही यहां तक पहुंचे हैं।
स्पोर्ट्स
गेल 300 एकदिवसीय खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बने लारा का रिकार्ड तोड़ा