YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

2 लाख से ज्यादा अकॉर्ड सिडैन को रिकॉल करेगा होंडा

2 लाख से ज्यादा अकॉर्ड सिडैन को रिकॉल करेगा होंडा

 दुनिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी आइकॉनिक सिडैन कार अकॉर्ड का 222,674 यूनिट्स चीन के बाजार से वापस बुलाएगी। दरअसल चीन में सोशल मीडिया पर लोग लगातार कार के इंजन में खराबी की शिकायत कर रह थे। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इंजन में खराबी के वीडियों भी पोस्ट किए। कार में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। लोगों की शिकायत है कि कार में तकनीकी खामी के कारम उनकी कार की स्पीड कम हो जाती है। चीन में होंडा काफी पॉप्युलर ब्रैंड है। साल के शुरुआती 7 महीनों में कंपनी की सेल में 20.5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने चीन को मार्केट में कई नए वेरियंट्स लांच किए हैं। इससे पहले भी होंडा ने सिविक और सीआर-वी को रिकॉल किया था। कार में 19 इंच के पांच स्पॉक्स वाले एलॉय वील्स हैं, जो कि पिछले वेरियंट्स के मुकाबले बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस देते हैं। इसमें नया फ्रंट ग्रिल भी ऐड किया गया है जो नई होंडा सेडॉन्स जैसे सिटी में देखने को मिलता है। ग्रिल के साथ एलईडी फॉग लैम्प्स और सेंट्रल एयर डैम भी दिया गया है। गाड़ी के पिछले हिस्से पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और सी-शेप की टेल लैंप दी गई हैं। कार के इंटीरियर्स की बात करें तो इसमें एक बड़ा सेंटर कॉसोल दिया गया है जिसके साथ फोन एप कनेक्टिविटी वाला फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम अटैच है। इसमें एक सेमीडिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 12-वे अजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऐंबिऐंट लाइटनिंग के साथ दिया गया है। 

Related Posts