अपने बागी तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पटना में शुरू हुई मेट्रो और अन्य परियोजनाओं के लिए उन्होंने यह तारीफ की। दरअसल रविवार को बिहार और झारखंड के दौरे पर गए पीएम मोदी ने बिहार में 33000 करोड़ रुपए की परियोजना की शुरुआत की। जिस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बिहार में प्रगति का सूत्रपात होगा। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना में मेट्रो से स्वागत करता हूं। बिहार में ऐसी परियोजनाएं विकास और प्रगति के संदर्भ में एक बड़ा कदम है और बिल्कुल सराहनीय है। बता दे कि पटना साहिब लोकसभा सीट से सिन्हा दूसरी बार भाजपा के सिंबल पर सांसद है। वह अटल बिहारी वाजपेई सरकार के समय केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के जरिए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा रहा है। पटना वासियों को बधाई देते हुए सिन्हा ने कहा कि पाटलिपुत्र अब मेट्रो रेल से जुड़ने वाला है। 13 हजार करोड़ रुपए की इस परियोजना को वर्तमान के साथ आवश्यक जरूरत को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।