पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने कहा है कि कोच पद के लिए पूर्व खिलाडिय़ों पर दबाव डालना ठीक नहीं है। मोहसिन भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे इस पद के लिए आवदेन करना चाहते हैं। मोहसिन ने कहा कि वे पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने के लिए किसी भी भूमिका को निभाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, देश मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं हमेशा अपना योगदान देना चाहता हूं। पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही टीम के कोच पद के लिए विज्ञापन निकालने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है। उन्होंने कहा, दिग्गज खिलाडिय़ों को इस पद के लिए आवेदन करने के लिए दबाव डालना सही नहीं है। मोहसिन ने हाल ही में पीसीबी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। मोहसिन ने कहा, नहीं, यह सच नहीं है। पीसीबी ने किसी भी पद के लिए अब तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है।