जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और सूबे के पुनर्गठन को लेकर पाकिस्तान ने भले ही इंटरनैशनल फोरम पर उठाने की कोशिशें की हैं, लेकिन उसे दुनिया के देशों से भाव नहीं मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का प्रॉपेगैंडा किस तरह से फेल हुआ है, इसका जिक्र खुद उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी किया है। पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में मीडिया से बात करते हुए कुरैशी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी हमें समर्थन मिलना मुश्किल है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि हमें मूर्खों के स्वर्ग में नहीं रहना चाहिए। पाकिस्तानी और कश्मीरियों को यह जानना चाहिए कि कोई आपके लिए नहीं खड़ा है। आपको जद्दोजहद करना होगा। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान की राह मुश्किल बताते हुए कहा, जज्बात उभारना बहुत आसान है, मुझे दो मिनट लगेंगे। 35-36 साल से सियासत कर रहा हूं, बाएं हाथ का काम है। जज्बात उभारना आसान है, ऐतराज उससे भी आसान है। लेकिन, मसले को आगे की तरफ ले जाना कठिन है। दुनिया भर से समर्थन न मिलने से बौखलाए पाक के विदेश मंत्री ने कहा कि वे आपकी तरफ हार लेकर नहीं खड़े हैं।