अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति दे दी है। आईसीसी के अनुसार, धनंजय ने अपने गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार किया है इसकी समीक्षा दो फरवरी को चेन्नै में की जाएगी। अब धनंजय को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने कहा , ‘मैच अधिकारी धनंजय का ऐक्शन संदिग्ध पाए जाने की फिर शिकायत कर सकते हैं।’ उन्हें दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेदबाजी से प्रतिबंधित किया गया था। तब उनके गेंदबाजी ऐक्शन में निर्धारित 15 डिग्री से ज्यादा फ्लेक्स था। धनंजय ने हाल में सीमित ओवरों के प्रारुप में श्रीलंका की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले साल 23 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28 विकेट लिए थे।