YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एटीपी रैंकिंग में जोकोविच पहले शीर्ष पर, फेडरर खिसके

एटीपी रैंकिंग में जोकोविच पहले शीर्ष पर, फेडरर खिसके

सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं स्पेन के राफेल नडाल 8,320 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। शीर्ष 10 में दो बदलावों के तहर रोटरडम के सेमीपफाइनल में पहुंचे जापान के केई निशिकोरी एक स्थान के लाभ के साथ ही छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर खिसककर 7वें स्थान पर आ गये हैं। इसके साथ ही रोर्टेडम ओपन का खिताब जीतने वाले फ्रांस के गेल मोनफिल्स 10 स्थान की छलांग के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका 27 स्थान आगे बढ़ते हुए 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव, अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो, साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन क्रमश: तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम 8वें और अमेरिका के जॉन इश्नेर 9वें तथा क्रोएशिया के मारिन सिलिक 10वें स्थान पर ही बने हुए हैं। इटली के फाबियो फोगनिनि एक स्थान नीचे फिसलकर 16वें स्थान पर आ गए हैं। रूस के डेनियल मेडवेडेव ने फाबियो का 15वां स्थान हासिल कर लिया है। इटली के ही मार्को चेचेहिनाटो एक स्थान आगे बढ़कर 17वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि स्पेन के रोबर्ट बाउतिस्ता अगुट को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Related Posts