YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

उरी -द सर्जिकल स्टाइक’ की सफलता का आनंद ले रहे विक्की -दर्शकों से प्यार और सराहना मिलना अच्छा लगता है

उरी -द सर्जिकल स्टाइक’ की सफलता का आनंद ले रहे विक्की  -दर्शकों से प्यार और सराहना मिलना अच्छा लगता है

अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। ‘मनमर्जियां’, ‘संजू’ और ‘राजी’ के साथ लगातार सफलता प्राप्त कर रहे अभिनेता ने यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन के स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2019 के लॉन्च के दौरान यह बात कही। वर्तमान में ‘उरी -द सर्जिकल स्टाइक’ की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं इस तरह के दबाव को अपने कंधे पर लेने के लिए सचमुच इंतजार कर रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस दबाव को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। जब आपको दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलती है तो यह अच्छा लगता है। आप खुद से कह सकते हैं कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिए, मैं सिर्फ अपने जीवन के हर दिन कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’’ इस पर विक्की ने कहा, ‘‘मैं प्यार करने के लिए किसी एक दिन को खास नहीं मानता क्योंकि प्यार बहुत ही खूबसूरत भावना है और इसके लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि हर रोज वेलेंटाइन डे मनाना चाहिए।’’ यह जवाब विक्की ने वेलेंटाइन डे मनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया।

Related Posts