शादो ग्रुप की तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए पुणे स्थित कारखाना में एक करोड़ डॉलर यानी करीब 70 करोड़ निवेश करने की योजना है। कंपनी बुधवार को बेंगलुरू में अपने तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन को प्रदर्शित करने वाली है। कंपनी के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी निदेशक सौरभ मार्कण्डेय ने कहा कि इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन को एरिक ब्रांड नाम से बाजार में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके उत्पादन के लिए पुणे कारखाना में एक करोड़ डॉलर निवेश करने की योजना है। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना उभरती अर्थव्यवस्थाओं को इसका निर्यात करने की भी है। कंपनी ने सिंगापुर और मलक्का के अलावा बेंगलुरू में भी शोध केंद्र की शुरुआत की है। मार्कण्डेय ने बताया कि कंपनी पुणे कारखाना से प्रति माह एक हजार इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि शून्य उत्सर्जन वाले वाहन को शहरी माहौल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।जिसके कारण भारतीय शहरों में प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकेगी।