वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 60 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। वहीं निफ्टी 10950 के आसपास आ गया है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट नहीं मिल रहा। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.52 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.38 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.22 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी टूटकर 27820 के नीचे आ गया है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.83 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.65 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी के सभी सेक्टोरेल इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे है। हालांकि हल्की बढ़त के साथ निफ्टी का फार्मा इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 225 अंक की कमजोरी के साथ 37080 के करीब नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 70 अंक से ज्यादा टूटकर 10950 के करीब आ गया है।