पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट मैच में एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। दार ने इस मैच में सर्वाधिक 128 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के स्टीव बकनर के विश्व रेकॉर्ड की बराबरी की। आईसीसी के ट्वीट के अनुसार इस 51 वर्षीय अंपायर ने कहा, ‘अपने आदर्श अंपायर स्टीव बकनर के टेस्ट मैचों की संख्या की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है।’ दार ने अक्टूबर 2003 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच ढाका में खेले गए मैच से टेस्ट अंपायरिंग में पदार्पण किया था। डार ने अब तक सभी प्रारुपों में 376 मैचों में अंपायरिंग की है। 51 बरस के दार ने 17 फर्स्ट क्लास मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेले हैं। अलीम दार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए आईसीसी, पीसीबी, अपने साथियों, कोच, क्लब और अपने परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं।