कथित भगौड़े मुस्लिम प्रचारक जाकिर नाईक मलेशिया में रह रहा है से हिंदुओं के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी को लेकर मलेशियाई सरकार की एजेंसी पूछताछ करेगी। इस सिलसिले में उसको समन भेजा जाएगा। जाकिर ने हाल में मलेशिया के मुस्लिम बहुल होने के बावजूद हिंदुओं के पास ढेर सारे अधिकार होने की बात कही थी। दरअसल जाकिर ने कहा कि मलेशिया में हिंदुओं को भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिमों की तुलना में 100 गुना अधिक अधिकार मिले हैं। इस नस्लीय टिप्पणी का भारतीय समुदाय ने सख्त विरोध किया था। इसे आपसी भाई-चारे, सौहार्द और समानता के अधिकार के खिलाफ टिप्पणी के रूप में देखा गया।
मलेशिया सरकार के कई मंत्रियों ने भी इस टिप्पणी पर ऐतराज जताया था। भारत में कथित आतंकी गतिविधियों और धनशोधन में वांछित विवादित मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाइक द्वारा मलेशिया में रह रहे हिंदुओं को लेकर दिए गए सख्त आपत्ति जताते हुए मलेशियाई सरकार में मानव संसाधन मंत्री एम कुलासेगरन ने कहा था कि मलेशियाई हिंदुओं पर सवाल उठाने वाले जाकिर नाइक पर तुरंत एक्शन लिया जाए। भगोड़ा नाइक पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहा है। कुलसेरगन ने बुधवार को जारी किए अपने एक बयान में कहा था, 'जाकिर नाइक एक बाहरी व्यक्ति है, जो एक भगोड़ा है और उसे मलेशियाई इतिहास की बहुत कम जानकारी है, इसलिए, उसे मलेशियाई लोगों को नीचा दिखाने जैसा विशेषाधिकार नहीं दिया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा 'जाकिर नाइक का यह बयान किसी भी तरह से मलेशिया के स्थायी निवासी होने के पैमाने पर खरा नहीं उतरता है। इसे अगली कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा।'
इसके बाद गृह मंत्री मुहाईद्दीन यासीन ने अब कहा कि नस्लीय टिप्पणी, झूठी खबर और जन भावनाएं भड़काने के आरोप में जाकिर नाइक और कई अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी। यासीन ने अपने बयान में कहा, 'मैं बाहरी नागरिकों समेत सभी पक्षों को ध्यान दिलाना चाहता हूं कि जो भी यहां के भाई-चारे के माहौल और शांति को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ मेरा मंत्रालय कानूनी कार्रवाई करने में जरा भी नहीं हिचकेगा।' उल्लेखनीय है कि जातीय समूह और धर्म मलेशियाई समाज के लिए संवेदनशील मुद्दे हैं। 3.2 करोड़ की आबादी वाले मुल्क में बहुसंख्यक मलय मुस्लिमों की जनसंख्या तकरीबन 60 फीसद है। उसके बाद अल्पसंख्यक जातीय समूह चीनी और भारतीय हैं। भारतीयों में से अधिकांश हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
वर्ल्ड
हिंदुओं के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी पर भगोड़े प्रचारक जाकिर से मलेशिया में होगी पूछताछ