जापान में गुरुवार को शक्तिशाली तूफान आने से मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। तेज हवाओं की वजह से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने तूफान की वजह से भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी जारी की। यह प्राकृतिक आपदा ऐसे समय आई है जब जापान में छुट्टियां चल रही हैं। दक्षिणी हिरोशिमा क्षेत्र में इस तूफान की वजह से हवा 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। तबाही मचाने वाली हवाओं के फुटेज सभी टीवी चैनल्स पर दिखाए जा रहे हैं। इन हवाओं की वजह से लैम्पपोस्ट को नुकसान पहुंचा है और जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं। पानी भर जाने के कारण कई जगह नदियों के तटबंध भी टूट गए और सड़कें डूब गईं। प्रशासन ने 'क्रोसा तूफान के रास्ते में पडऩे वाले करीब 4,30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का परामर्श जारी किया है। करीब 82 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत उस समय हो गई जब वह अपनी नाव बांधने का प्रयास कर रहे थे।