YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाक ने भारतीय कलाकारों वाले विज्ञापन पर लगाई रोक

पाक ने भारतीय कलाकारों वाले विज्ञापन पर लगाई रोक

जम्मू-कश्मीर से भारत सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से पाकिस्तान तमाम मंचों पर इस मुद्दे को उठाता रहा है, हालांकि हर जगह से उसे निराशा ही मिली है। ऐसे में पाकिस्तान की बौखलाहट का आलम अब यह है कि उसने उन विज्ञापनों पर रोक लगा दी है जिनमें कोई न कोई भारतीय कलाकार नजर आता हो। दरअसल, पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था ने भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान ने यह कदम भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के विरोध में उठाया है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक अधिकरण ने 14 अगस्त को इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए प्रतिबंध की घोषणा की है। नियामक ने कहा कि डिटॉल सॉप, सर्फ एक्सल पाउडर, पैंटीन शैम्पू, हैड एंड शॉल्डर शैम्पू, लाइफबॉय शैम्पू, फॉग बॉडी स्प्रे, सनसिल्क शैम्पू, नॉर नूडल्स, फेयर एंड लवली फेश वॉश जैसे उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पाक ने निलंबित कर रखे हैं भारत से व्यापारिक संबंध
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। इसके लिए उसने पिछले हफ्ते ही भारत के साथ औपचारिक तौर पर व्यापारिक संबंधों को निलंबित कर दिया था। प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने ये फैसला लिया। वहां की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति और संसद के संयुक्त सत्र ने भी इन निर्णयों का समर्थन किया। इसके अलावा पाकिस्तान दिल्ली-लाहौर बस सेवा को भी निलंबित करने का फैसला कर चुका है। इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा भी निलंबित कर दी थी, ऐसे में भारत ने भी सेवा रद्द करते हुए ट्रेन को अटारी तक नहीं भेजा।

Related Posts