इजरायल ने अमेरिका की दो मुस्लिम महिला सांसदों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था। ये दोनों अमेरिकी महिला सांसद फिलिस्तीन के समर्थन में चलाए जाने वाले आंदोलन की समर्थक हैं।
इन अमेरिकी सांसदों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट किया था कि इन्हें एंट्री देना 'बड़ी कमजोरी' होगा। दोनों डेमोक्रेट पार्टी की सांसद हैं, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से हैं। अमेरिकी सांसदों मिशिगन की राशिदा तलैब और मिनेसोटा की इलहान उमर को बैन करना अप्रत्याशित कदम है। अमेरिका के करीबी सहयोगी राष्ट्र का अमेरिका की राजनीति में ध्रुवीकरण को और बढ़ाएगा। इंटरनेशनल बॉयकॉट मूवमेंट के खिलाफ इजरायल के अभियान में भी इससे इजाफा हुआ है।
इजरायल के गृहमंत्री अरेयेह डेरी ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद तलैब और उमर की एंट्री को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। ऐसा दोनों महिला सांसदों के इजरायल के खिलाफ बॉयकॉट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि दोनों नव-निर्वाचित मुस्लिम महिला सांसदों को इजरायल के फिलिस्तीन के प्रति सख्त रुख की आलोचक के रुप में जाना जाता है। अमेरिकी सांसद तलैब का परिवार वेस्ट बैंक से ही अमेरिका आकर बसा था।
वर्ल्ड
ट्रंप के सुझाव पर इजरायल ने अमेरिकी महिला सांसदों के प्रवेश पर लगाया बैन