YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

यूरो टी20 स्लैम क्रिकेट रद्द होने से कई दिग्गज क्रिकेटरों को झटका

यूरो टी20 स्लैम क्रिकेट रद्द होने से कई दिग्गज क्रिकेटरों को झटका

इसी माह आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स में होने वाले यूरो टी20 स्लैम क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द कर होने से कई दिग्गज क्रिकेटरों को नुकसान उठाना पड़ेगा। पाकिस्तान, इंग्लैंड और अन्य देशों के इन क्रिकेटरों को इस लीग से अच्छी कमाई होने की उम्मीदें थीं। वहीं इससे पहले यूरो टी20 स्लैम के बोर्ड की ओर से कहा गया कि इस साल टूर्नामेंट का आयोजन संभव नहीं हो पाएगा। इसपर क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन ड्यूट्रोम ने भी निराशा व्यक्त की है पर उन्हें उम्मीद है कि अगले साल यह टूर्नामेंट होगा। यूरो टी20 स्लैम क्रिकेट टूर्नामेंट में कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्व दिग्गज हिस्सा लेने वाले थे, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम दी जानी थी। लीग में शाहिद अफरीदी, मार्टिन गप्टिल, राशिद खान, ब्रैंडन मैक्कलम, इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ऑयन मॉर्गन खेलने वाले थे। बाबर आजम, जेपी ड्युमिनी, क्रिस लिन, ल्यूक रॉन्की, डेल स्टेन और इमरान ताहिर को इस भी लीग का मार्की खिलाड़ी बनाया गया था पर अब लीग रद्द होने की वजह से इन्हें पैसा नहीं मिलेगा। यूरो टी20 स्लैम लीग 30 अगस्त को शुरू होनी थी और टूर्नामेंट का फाइनल 22 सितंबर को होना था. लीग में 6 टीमों को हिस्सा लेना था। 

Related Posts