YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

प्रधानमंत्री देश की जन भावनाओं से सऊदी अरब को अवगत कराएं: कांग्रेस

प्रधानमंत्री देश की जन भावनाओं से सऊदी अरब को अवगत कराएं: कांग्रेस

सऊदी अरब के ‎प्रिस  मोहम्मद बिन सलमान के भारत दौरे की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने कहा कि पुलवामा हमले के महज 96 घंटों के बाद रियाद की ओर से पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर का पैकेज दिया जाना बहुत ही  दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की भावना से सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, हमारे जवानों की शहादत के महज 96 घंटों के बाद पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर देने का मोहम्मद बिन सलमान का फैसला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री से उम्मीद करता हूं कि वह सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में उन्हें, देश की भावनाओं से अवगत कराएंगे।  गौरतलब है कि मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे पर 20 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। 

Related Posts