YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ब्रिटेन के सांसद ने कहा, संवैधानिक तरीके से हटाया गया अनुच्‍छेद 370'

ब्रिटेन के सांसद ने कहा, संवैधानिक तरीके से हटाया गया अनुच्‍छेद 370'

जम्‍मू-कश्‍मीर से मोदी सरकार द्वारा अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के फैसले का ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्‍लैकमैन ने भी समर्थन किया है। सांसद ब्‍लैकमैन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखकर भारत का समर्थन किया है। ब्लैकमैन ने कहा है कि भारत सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 पूरे संवैधानिक तरीके से हटाया है। उन्‍होंने लिखा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का आतंरि‍क हिस्‍सा है। यह भारत का आतंरिक मामला भी है। सांसद बॉब ब्‍लैकमैन ने प्रधानमंत्री जॉनसन को लिखे पत्र में कहा कि उन्‍होंने लेबर पार्टी के कई सांसदों को लोगों के बीच जम्‍मू कश्‍मीर से हटाए गए अनुच्‍छेद 370 के फैसले के संबंध में भड़काऊ पत्र बांटते देखा है। मैं कहना चाहूंगा कि किसी भी तरह का संवैधानिक फेरबदल भारत का आतंरिक मामला है। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हमारा एक समझौता है कि हम किसी भी तीसरे देश के आंतरिक मामलों में किसी भी तरह का हस्‍तक्षेप नहीं करे। खासकर तब जब ये मामला भारत जैसे हमारा पुराना दोस्‍त का हो। 

Related Posts