भारती बघेल शुरूआती बढ़त हासिल करने के बावजूद एस्तोनिया के टालिन में हो रही इस प्रतियोगिता में किर्गीस्तान की नुराइदा अनारकुलोवा से पराजित हो गई है। जिससे भारतीय महिला टीम को विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में तीन साल में पहली बार खाली हाथ लौटना पड़ेगा। भारती ने 57 किग्रा के इस मुकाबले में आक्रामक रवैया अपनाया और 2-0 की बढ़त बना ली। पहले दौर के बाद वह 2-1 से बढ़त पर थी। उन्होंने इसके बाद अपने खाते में एक और अंक जोड़ा लेकिन नुराइदा ने इसके बाद शानदार वापसी करके स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया। इस मुकाबले में नुराइदा ने आखिरी अंक बनाया था, इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया।
पूजा के पास भी पदक की दौड़ में पहुंचने का मौका था लेकिन वह रेपेचेज में उज्बेकिस्तान की शोखिदा अखमेदोवा से 1-6 से हार गईं। इस साल केवल भारती और अंशु मलिक ही पदक दौर में पहुंची थी। पुरुष वर्ग में ग्रीको रोमन में दो बार के पदक विजेता सजन भानवाल 77 किग्रा में ईरान के मोहम्मद अजीज से 3-7 से हार गए, लेकिन वह कांस्य की दौड़ में बने हुए हैं। इसी तरह से सुनील कुमार (87 किग्रा) और अवेश कुमार (130 किग्रा) को भी रेपशेज दौर में खेलना होगा।
स्पोर्ट्स
भारती बघेल संघर्षपूर्ण मुकाबले में भारती ने गवांया कांस्य - तीन साल में पहली बार खाली हाथ लौटेगी महिला टीम