दक्षिण फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी विशगन वंगामुड़ी के साथ पिछले दिनों हुई। इन दिनों यह जोड़ा हनीमून पर है, लेकिन सौंदर्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल का कारण उनके हनिमून और पुलवामा हमले के बीच कुछ ऐसा हो जाने को बताया जा रहा है, जिसे प्रशंसक भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल सौंदर्या ने पति के साथ हनीमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं थीं, जिसमें बर्फीला बैकग्राउंड उनकी खूबसूरती को चार चांद लगाता नजर आया है। तस्वीरें वाकई बहुत अच्छी हैं, लेकिन इन तस्वीरों को पुलवामा हमले के बाद पोस्ट करना कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा है। यही वजह है कि अब सौंदर्या को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करते हुए लिखा है कि कम से कम 2 दिन के लिए रुक जाइए। आप दोनों एन्जॉय कर सकते हैं, लेकिन पोस्ट मत कीजिए मैडम। इस तरह सौंदर्या को सलाह भी दी जा रही है और उनकी खुशी में खुश होने की भी कोशिश की जा रही है। वैसे तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कि सौंदर्या के दूसरी शादी करने और फिर हनीमून एंजाय करने को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि ट्रोल किए जाने के एक दिन बाद ही सौंदर्या ने अपने ट्विटर हैंडल से एक और तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।
एंटरटेनमेंट
शादी के बाद सौंदर्या यूं हो गईं ट्रोल