हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की कुछ एक तस्वीरें ऐसी वायरल हुईं जिन्हें देख कयास लगाए जाने लगे कि वो तो प्रेग्नेंट हैं। इसके साथ ही जोर-शोर से बताया जाने लगा कि अभी उनकी शादी को महज दो माह के करीब का ही समय बीता है, लेकिन बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि प्रियंका और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी दिसंबर में ही हुई है, जिसे मीडिया में जबरदस्त तरीके से सुर्खियां बनाकर चलाया गया था। अब इन खबरों ने तेजी पकड़ी तो प्रियंका की मॉं मधु चोपड़ा ने साफ किया कि यह सब वैसा नहीं है जैसा कि मीडिया में दिखाया या बताया जा रहा है। वैसे आपको बतला दें कि जब से शादी करने की बात सामने आई तभी से ऐसा कोई दिन खाली नहीं गया जबकि मीडिया में प्रियंका की कोई न कोई तस्वीर आई हो और उनके मुताल्लिक बात न हुई हो। बहरहाल जहां तक प्रियंका के प्रेग्नेंट होने की बात है तो एक बातचीत के दौरान उनकी मां मधु ने कहा कि ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है कि प्रियंका प्रेग्नेंट हैं इसलिए उनकी यह तस्वीर वैसी दिख रही है। बल्कि सच तो यह है कि कैमरे के गलत एंगल की वजह से तस्वीरों में वो प्रेग्नेंट जैसी नजर आ रही हैं। प्रियंका की मॉं ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए यहां तक कहा कि जब ये खबरें उनके सामने से गुजरीं तो उन्होंने उसी समय प्रियंका को फोन भी किया, जिस पर उन्होंने कहा कि वो तो काफी थकी हुई थीं जब उनकी यह तस्वीर ली गई और उन तस्वीरों में उनका पॉश्चर कुछ झुका हुआ नजर आ गया। इस तरह प्रियंका की प्रेग्नेंसी की खबरें झूठ और फरेब साबित होती हुई नजर आ रही हैं। जहां तक प्रियंका के फिल्म में दिखने का सवाल है तो आपको बतला दें कि वो जल्द ही शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' में अभिनय करती नजर आएंगी।