बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख को लेकर पिछले दिनों खबर आई कि पाकिस्तान में हुई गैस ट्रैजिडी पीड़ितों को 45 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। चूंकि यह खबर पुलवामा हमले के दौरान आई इसलिए शाहरुख को जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया में ट्रोल किया गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मानों क्रिया और प्रतिक्रिया का दौर ही शुरु हो गया। एक तरफ शाहरुख को ट्रोल करने वाले लोग थे तो दूसरी तरफ शाहरुख के वो फैंस जिन्होंने बिना समय गंवाए उनके बचाव में सच्चाई सामने लाने की बात कहते रहे। इसके साथ ही इन लोगों ने शाहरुख के आलोचकों को अफवाहें फैलाने वाला करार दिया। शाहरुख के फैंस कहते दिखे कि एसआरके ने भारत को सिर्फ गौरवान्वित किया है। इसी के साथ उन्होंने 'स्टॉप फेक न्यूज अगैन एसआरके' नाम से हैशटैग शुरू किया। वैसे आपको बतला दें कि यह पहला अवसर नहीं था जबकि शाहरुख को इस तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ा हो। उनके बयान को लेकर उनकी देशभक्ति पर भी सवाल उठ चुके हैं। इससे पहले भी अनेक बार ऐसा हुआ है जबकि अलग-अलग लोगों व संगठनों समेत नेताओं ने उनके धर्म और देश के प्रति उनके प्यार व निष्ठा पर सवाल उठाए और तरह-तरह की बातें कहीं। वैसे आपको बतला दें कि इस फेक न्यूज मामले में फिल्ममेकर हंसल मेहता भी शाहरुख के फेवर में आते दिखे हैं।
एंटरटेनमेंट
फेक न्यूज को लेकर शाहरुख हुए ट्रोल, बचाव में लोग आए सामने