वेस्ट इंडीज में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय टीम पर हमले की धमकी मिली है। यह धमकी सीधे भारतीय टीम को न मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के जरिये दी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीबी को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला होने की आशंका जताई गई है। पीसीबी ने इस ईमेल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पास भेज दिया है। वहीं बीसीसीआई ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को भी दी है हालांकि, आईसीसी और वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस तरह की किसी भी खबर को आधारहीन बताया है। बीसीसीआई ने भी इन खबरों को गलत बताया है। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज में किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। भारतीय टीम तीन सितंबर तक वेस्ट इंडीज में रहेगी। दोनों टीमों के बीच 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी