इन दिनों बॉलीवुड में नसीहतें देने का प्रोग्राम कुछ ज्यादा ही चल रहा है। यह अलग बात है कि कुछ लोग इसे गंभीरता से लेते हैं तो कुछ मजाक बनाकर उड़ा देते हैं। ऐसे में खबर यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा को अपनी जड़ों को पकड़ कर रहने और हवा में ज्यादा नहीं उड़ने की नसीहत दे दी है। यहां आपको बतला दें कि करीना और प्रियंका करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के शूट पर पहुंचीं थीं, जहां दोनों ने खूब हंसी-मजाक किया। यह एपिसोड जल्द ही रिलीज होगा, जिसमें करीना और प्रियंका जहां एक दूसरे के राज खोलती नजर आएंगी तो वहीं कुछ नसीहतें भी देती दिखेंगी। इस शो का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल होने में समय नहीं लगा। बातों ही बातों में करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा को नसीहत दी कि वो हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ों को भूल न जाएं। मजेदार बात यह रही कि करण जौहर जब प्रियंका से पूछते हैं कि वरुण धवन किसे डेट कर रहे हैं तो इस सवाल के जवाब में प्रियंका कहती हैं कि उन्हें तो नहीं मालूम। इस पर करीना हैरानी जाहिर करती हुई पूछ लेती हैं कि सच में आपको नहीं मालूम कि वरुण किसे डेट कर रहे हैं? इसके बाद प्रियंका फिर ना में जवाब देती दिखती हैं। यहीं पर करीना कहती दिखती हैं कि अपनी जड़ों को मत भूलो। करीना की इस बात पर प्रियंका और करण जौहर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद करण करीना से पूछते हैं कि सैफ ने उन्हें कहां पर प्रपोज किया था, इस पर करीना कहती है हैं ग्रीस में तभी प्रियंका भी कह उठती हैं कि उन्हें भी निक जोनास ने ग्रीस में ही प्रपोज किया था।
एंटरटेनमेंट
करीना ने प्रियंका को क्यों दी नसीहत?