इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर 38 साल के एशले कोल ने खेल से संन्यास ले लिया है। कोल ने कहा कि अब वह कोचिंग का काम करेंगे। कोल ने आर्सेनल और चेल्सी का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपने करियर में प्रीमियर लीग के तीन खिताब सहित कुल 13 बड़े खिताब अपने नाम किये हैं। कोल ने 107 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। वह उन नौ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने इंग्लैंड के लिए सौ से अधिक मैच खेले हैं। कोल ने कहा, ‘‘ काफी सोच विचार के बाद मुझे लगा कि खिलाड़ी के तौर पर यह अलविदा कहने का सही समय है।’