YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

यूजीन ने सेरेना का मजाक उड़ाया

यूजीन ने सेरेना का मजाक उड़ाया

कनाडा की टेनिस खिलाड़ी यूजीन बूचर्ड खेल के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती है। यूजीन के इंस्टाग्राम अकाऊंट पर काफी फॉलोअर्स हैं पर इस बार यूजीन को अनुभवी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का मजाक उड़ाना भार पड़ गया। यूजीन ने रोजर्स कप फाइनल में सेरेना विलियमसन के बाहर होने पर उनका मजाक उड़ाया है। यूजीन ने सेरेना के बाहर होने पर जो ट्विट किया उससे सेरेना के प्रशंसकों में नाराजगी है। यूजीन ने अपने ट्विट में सेरेना का मजाक तो बनाया ही था साथ ही साथ ही अपनी तारीफ की है। यूजीन की इस हरकत पर एक प्रशंसक ने लिखा- कभी खुद से हटकर किसी बात के बारे में सोचा करो। वहीं एक प्रशंसक ने लिखा- किसी की तकलीफ पर भी ध्यान खींचने के लिए ऐसे बयान देना शर्मनाक है। यूजीन ने हालांकि बाद में अपने बयान के लिए माफी मांग ली। उन्होंने लिखा- यह मजाक था।

Related Posts