जेम्स बॉन्ड फिल्मों में देखी गई कार एस्टन मार्टिन डीबी5 को हाल ही में नीलामी के लिए रखा गया था। नीलामी में कार की बोली 6,385,000 डॉलर यानी करीब 45.37 करोड़ लगी। इस हिसाब से यह नीलामी में बिकने वाली अबतक की सबसे महंगी बॉन्ड कार बन गई है। बता दें कि 1965 मॉडल की इस एस्टन मार्टिन डीबी5 को 'बॉन्ड कार' के नाम से भी जाना जाता है। चेसिस नंबर डीबी5/2008/आर से आनी वाली इस कार को दुनिया की सबसे फेमस कार कहा जाता है। यह कार जेम्स बॉन्ड 007 की तीन डीबी5 में से एक है। इस कार को फिल्म गोल्डफिंगर के साथ थंडरबॉल के प्रमोशन में भी देखा गया था।
डीबी5 को खास तौर से इयॉन प्रॉडक्शन के लिए तैयार किया गया था। कार में सभी 13 ऑरिजनल स्पेशल इफेक्ट मॉडिफिकेशन्स को रीस्टोर किया गया है जिन्हें फिल्म में दिखाया गया था। ये सभी मॉडिफिकेशन्स ऑस्कर विजेता स्पेशल इफेक्ट एक्सपर्ट जॉन स्टीअर्स की सोच का नतीजा है। जॉन की सोच के कारण इस कार में ऑरिजनल फिल्म की तरह मशीन गन, बुलेटप्रूफ शील्ड, ट्रैकिंग डिवाइस, रिवॉल्विंग नंबर प्लेट, रिमूवेबल रुफ पैनल, ऑइल स्लिक और नेल स्प्रेयर के साथ ही स्मोक सक्रीन भी मौजूद है। इन सभी को सेंटर आर्म रेस्ट में मौजूद स्विच से कंट्रोल किया जा सकता है। नीलामी से पहले कार को प्री-सेल एग्जीबिशन में रखा गया था। नीलामी में बोली लगाने के लिए केवल 4 मिनट 30 सेकंड का वक्त दिया गया था। इसमें 6 पार्टिंयों ने ऑक्शन रूम में और एक पार्टी ने फोन पर हिस्सा लिया। ऑक्शन में यह कार रूम में मौजूद बोली लगाने वाले एक जेम्स बॉन्ड फैन को बेची गई।
वर्ल्ड
45 करोड़ में नीलाम हुई जेम्स बॉन्ड की कार, मशीन गन और बुलेटप्रूफ शील्ड से है लैस