जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटरों के भारत को धमकी देने का सिलसिला जारी है। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। मियांदाद का एक विडियो आया है। इस विडियो में यह पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तानी पत्रकारों से कश्मीर पर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में जावेद मियांदाद की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। वह कह रहे हैं कि अगर आपके (पाकिस्तान) पास परमाणु हथियार हैं तो अपनी जान बचाने के लिए आपको उनका इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। मियांदाद ने कहा कि दुनिया भर में एक ही नियम है कि आत्म रक्षा में आप हमला कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़े सवाल पर मियांदाद की बौखलाहट और भी बढ़ गई। उन्होंने कहा,'मोदी साहब डरपोक लोग हैं। वहीं हमने परमाणु ताकत सिर्फ दिखाने के लिए नहीं हैं चलाने के लिए ले रखी है और हम भारत को साफ कर देंगे।' इससे पहले भी कई पाक क्रिकेटरों ने भारत को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि उनके देश के पास भी परमाणु क्षमता है।