बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 29 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। इसके लिए मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया है। पहले तीन मैचों में मनीष पांडे कप्तानी करेंगे जबकि चौथे और पांचवें एकदिवसीय में श्रेयस अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है। उभरते बल्लेबाज शुभमन गिल को सभी मैचों के लिए शामिल किया गया है। शुभमन के अलावा विजय शंकर, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और नितीश राणा को भी टीम में जगह मिली है। ईशान किशन पहले तीन मैचों की टीम में विकेटकीपर रहेंगे वहीं बचे हुए दो मैचा में संजू सैमसन विकेटकीपिंग संभालेंगे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पहले तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। तिरुवनंतपुरम में इस एकदिवसीय सीरीज के मुकाबले 29 और 31 अगस्त तथा दो, चार और आठ सितंबर को खेले जाएंगे।
पहले तीन एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम
मनीष पांडे (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, इशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, शिवम दूबे, क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद, नितीश राणा।
चौथे और पांचवें एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिक्की भुई, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, विजय शंकर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, इशान पोरेल।