YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप : श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय दूसरे दौर में पहुंचे

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप : श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय दूसरे दौर में पहुंचे

बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत करते हुए जीत के साथ ही दूसरे दौर में प्रवेश किया है। भारत के किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। श्रीकांत ने आयरलैंड के नहात एन को कड़े मुकाबले में हराया। श्रीकांत ने नहात को 17-21, 21-16, 21-6 से हराया। वहीं भारत के ही प्रणीत ने 
ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथनी हो-शुई को हराया। प्रणीत ने 66वीं रैंकिंग के एंथनी को 21-17, 21-16 से पराजित किया। इन दोनों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था। वहीं दूसरी ओर प्रणॉय ने फिनलैंड के ईतु हेनो को हराया। विश्व के 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने ईतु हेनो को 59 मिनट में 17-21, 21-10, 21-11 से हराया। मेघना जक्कामपुडी और एसराम पूर्विशा की भारतीय जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के पहले दौर में ग्वाटेमाला की कोरलेटो सोटो डियाना और सोटोमायोर निकते एलेक्जेंडरे को शिकस्त दी। भारतीय महिलाओं ने यह मुकाबला 21-10, 21-18 से जीता। दूसरे दौर में मेघना और पूर्विशा का सामना जापान की शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी से होगा।

Related Posts