YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारतीय चालक दल के साथ हुए ईरानी टैंकर रवाना

भारतीय चालक दल के साथ हुए ईरानी टैंकर रवाना

 जिब्राल्टर की ओर से पिछले हफ्ते छोड़े जाने के बाद ईरानी तेल टैंकर चालक दल के साथ रवाना हो गया। चालक दल में अधिकतर भारतीय हैं और इसमें कुछ रूसी, लातवियाई और फिलीपींस के नागरिक भी शामिल हैं। ले‎किन टैंकर के भारतीय कप्तान और तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर ‎लिया था। उन्हें पिछले हफ्ते सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।  जिब्राल्टर के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि वे अमेरिकी वारंट के आधार पर पोत को रोकने का आदेश अदालत से पाने में असफल रहे। ग्रेस-1 नामक इस पोत को ब्रिटेन के अर्धस्वायत्त क्षेत्र जिब्राल्टर ने चार जुलाई को स्पेन तट से पकड़ा था। इस पोत को ईरान ने एड्रियन दरिया नाम दिया ‎था। समुद्री यातायात निगरानी वेबसाइट के मुताबिक टैंकर ने रविवार शाम जीएमटी समय से पहले लंगर उठाया और वह पूर्व में भूमध्यसागर की ओर बढ़े। 

Related Posts