जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए समाजवादी पार्टी के मुंबई/महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा है कि यह सरकार चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. एक समाचार चैनल से बातचीत में आजमी ने कहा कि पुलवामा हमले के पीछे बड़ी राजनीतिक साजिश है. आजमी ने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने इंटेलिजेंस के इनपुट्स को नजरअंदाज किया. आजमी ने कहा कि संभव है कि यह सब लोकसभा चुनाव जीतने के लिए किया गया. आजमी ने एक शेर पढ़ा- 'सरहदों पर बहुत तनाव है, जरा पता करो कहीं चुनाव है.' आजमी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने वादा किया था कि एक के बदले १० सिर लाएंगे लेकिन एक भी नहीं ला पाए. उन्होंने यह भी कहा, 'पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार धमकी दे रहा है, क्या 25 करोड़ की जनसंख्या वाला देश हमें धमकी दे सकता है ? यह सरकार सिर्फ बात करती है, कोई काम नहीं करती है.'
नेशन
पुलवामा हमले के पीछे बड़ी राजनीतिक साजिश- अबू आजमी - चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करा सकती है यह सरकार