दिग्गज पहलवान सुशील कुमार छठी बार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। सुशील 36 साल की उम्र में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इतनी उम्र में खेलने का कारण उनका कुश्ती से प्यार ही है। दो बार के ओलिंपिक प्रदक विजेता सुशील कजाकिस्तान में सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में 74 किलोग्राम भारवर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जकार्ता में गत वर्ष खेले गए एशियाई खेल के बाद से सुशील ने बेलारूस में मिन्स्क में खेले गए टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था। इस लिहाज से एशियाई खेलों के बाद से ही विश्व चैम्पियनशिप सुशील का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। सुशील ने मंगलवार को दिल्ली में ट्रायल्स के बाद कहा, ‘एक पहलवान के लिए लंबे समय बाद मैट पर वापसी करना आसान नहीं होता है। जब मैं रूस में अभ्यास कर रहा था, तब लोग मुझसे पूछते थे कि मैं वापसी क्यों कर रहा हूं। मैं उनसे कहता था कि मैं कुश्ती से प्यार करता हूं और इसलिए मैं यह कर रहा हूं।’ ट्रायल्स में सुशील को जितेंद्र से मुकाबला करना पड़ा था। यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ।
सुशील की अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि 2010 में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण और दो बार ओलिंपिक कांस्य पदक हैं।
स्पोर्ट्स
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप से वापसी करेंगे सुशील