इसमें शक नहीं कि भूमि पेडनेकर ने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों में विशेष जगह बनाई है। इसलिए कहा जा रहा है कि अब जब वो सोनचिड़िया फिल्म में एक महिला डाकू का किरदार करती हुई वो नजर आएंगी तो दर्शक चौंक जाएंगे। वैसे यहां आपको बतला दें कि फिल्म सोनचिड़िया में अपने किरदार को लेकर भूमि पेडनेकर ने अनेक खुलासे किए हैं। भूमि कहती हैं कि फिल्म के किरदार को निभाने के लिए दो महीने की विशेष ट्रेनिंग ली है। यही नहीं बल्कि फिल्म में स्थानीय बोली का टच लाने के लिए उन्होंने चंबल में बोली जाने वाली लोकल बोली पर भी खासा काम किया है। एक साक्षात्कार के दौरान भूमि ने बताया कि पहली बार जब निर्देशक अभिषेक चौबे से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने तभी उन्हें कह दिया था कि इस फिल्म के लिए आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार होना पड़ेगा। आपको चंबल की महिलाओं की तरह ही बहुत मजबूत दिखना होगा और उनकी ही लाइफ स्टाइल अपनानी होगी। भूमि कहती हैं कि इस फिल्म में खूब सारा एक्शन और भागदौड़ देखने को मिलेगी, जिसे कि उन्होंने शूटिंग के दौरान खूब किया है। फिल्म के लिए भूमि ने ही नहीं बल्कि अन्य स्टारकास्ट ने भी चंबल में बोली जाने वाली बुंदेलखंडी बोली सीखी है और उसके बोलने के लहजे को भी सीखा है।
एंटरटेनमेंट
महिला डाकू के किरदार में दर्शकों को चौंकाएंगी भूमि पेडनेकर