अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की है। उन्होंने कहा वह जी-7 सम्मेलन के दौरान इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि फ्रांस में इस सप्ताह के अंत में होने वाले जी-7 सम्मेलन में दोनों नेता मिलने वाले हैं। ट्रंप ने कुछ दिन पहले भी कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कही थी। भारत ने इसे द्विपक्षीय मामला बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था। ट्रंप ने कहा कश्मीर जटिल स्थान है। यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी। और यह नहीं कहा जा सकता कि उनके बीच बहुत मेलजोल है। उन्होंने कहा मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वह करूंगा।