पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है। पाकिस्तान टीम के संभावित खिलाड़ी मिस्बाह के मार्गदर्शन में ही लाहौर में सत्र पूर्व अनुकूलन शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। मिस्बाह ने कहा कि वह सिर्फ कैंप के निरीक्षण के लिए राजी हुए हैं क्योंकि वह आगामी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सत्र के लिए तैयारी में खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं।
मिस्बाह ने कहा, ‘मैं इन खिलाड़ियों को जानता हूं, मैं उनके साथ खेला हूं। मुझे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरतों का पता है। मुझे पता है कि किस तरह की तैयारी की जरूरत है और अगर मैं मदद कर सकता हूं तो क्यों नहीं करूं।’ इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने अब तक फैसला नहीं किया है कि वह मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करें या नहीं। उन्होंने कहा, ‘अभी तक मैंने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया है और बेशक जिस दिन मैं ऐसा करूंगा उस दिन सबसे पहले क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में इस्तीफा दूंगा।’
स्पोर्ट्स
मुख्य कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया : मिस्बाह