
भारत के सुमित नागल ने अमेरिकी ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में पीटर पोलांस्की को हराया है। इसी के साथ ही नागल पहली बार ग्रैंडस्लैम में प्रवेश के करीब पहुंच गए हैं। नागल ने अमेरिकी ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में पीटर पोलांस्की को 7-5, 7-6 से हराया। अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 190वीं रैंकिंग पर कायम नागल ने कनाडा के 192वें रैंकिंग वाले खिलाड़ी को पराजित किया। नागल ने तेज शुरूआत करते हुए दूसरे गेम में पोलांस्की की सर्विस तोड़ी पर अपनी सर्विस कायम नहीं रख सके। नागल ने हालांकि दो बार पोलांस्की की सर्विस तोड़कर पहला सेट जीत लिया। वहीं दूसरे सेट में भी मुकाबला बराबरी का रहा और टाईब्रेकर तक गया। नागल ने दबाव का डटकर सामना करते हुए जीत दर्ज की। अब अगले मुकाबले में उनका सामना ब्राजील के जोओ मेनेजेस से होगा।