टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं करने पर हैरानी व्यक्त की है। गावसकर ने कहा, ' अश्विन को शामिल न करने पर मुझे हैरानी हुई है।' उन्होंने कहा कि ऐसा वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार रिकार्ड रखने वाले को टीम में शामिल न करना सही नहीं है। वहीं उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम प्रबंधन का बचाव किया। उन्होंने कहा अश्विन जैसे खिलाड़ी को अगर आप शामिल नहीं करते हैं तो यह आपके लिए काफी कठिन होता है पर टीम प्रबंधन हमेशा इस पर ध्यान रखती है कि कौन सा संयोजन सबसे बेहतर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि टीम में स्पिन ऑलराउंडर जडेजा को शामिल इसलिए किया गया क्योंकि वह विकेट पर अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे, वह टीम के छठे नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत को भी पूरा करते हैं।