अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा है कि उसे सबसे पहले नियंत्रण रेखा पर होने वाली घुसपैठ पर प्रभावी अंकुश लगाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से भारत पर हमला करने वाले समूहों पर प्रतिबंध लगाने को भी कहा है।
अमेरिकी अधिकारी ने बताया जी-7 के दौरान मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मसले पर बात करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी से कश्मीर में तनाव कम करने की योजना पर चर्चा करेंगे। पाकिस्तान लगातार प्रचारित कर रहा है कि कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इस मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर भी बात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं। यहां उनकी 26 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात होगी।
वर्ल्ड
नियंत्रण रेखा पर होने वाली घुसपैठ पर प्रभावी अंकुश लगाए पाक : ट्रंप