टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का मानना है कि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत महेन्द्र सिंह धोनी के सबसे अच्छे विकल्प हो सकते सकते हैं। आक्रामक बल्लेबाजों में शामिल रहे सहवाग ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऋषभ अन्य खिलाड़ियों से कहीं बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने को साबित किया है और अब वह एकदिवसीय और टी20 में फिर से अपने को साबित करेंगे।' इससे पहले धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट मैच से अपने संन्यास की घोषणा की थी और तभी से ही टीम उनके बेहतर विकल्प की तलाश कर रही है। ऋद्धिमान साहा शुरुआत में अच्छे विकल्प नजर आये थे पर खराब फिटनेस के कारण वह सफल नहीं रहे थे। साहा को सर्जरी के कारण तकरीबन एक साल तक बाहर रहना पड़ा था। ऐसे में दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को मौका दिया गया पर यह दोनो भी प्रभावी नहीं रहे। वहीं सहवाग ने कहा, 'ऋषभ को अपने को साबित करने में थोड़ा समय लगेगा। अगर वह अपने शॉट सिलेक्शन को ठीक कर लेते हैं तो वह लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं देंगे।' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आने वाले तीन से चार साल में ऋषभ टीम पारी की शुरुआत करते हुए भी नजर आ सकते हैं। इस युवा खिलाड़ी में सीमित ओवरों के प्रारूप में बल्लेबाजी की अच्छी समझ है।'