YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हेजलवुड के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने

हेजलवुड के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (5/30) की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में महज 27.5 ओवरों में 67 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 179 पर सिमट गई थी। जोफरा आर्चर ने 45 रन देकर छह विकेट लिए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 112 रन की बढ़त मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुछाने (53) और पैंटिंसन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके साथ ही और उसकी कुल बढ़त 283 रन की हो गई है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कहर देखने को मिला। हेजलवुड के अलावा पैट कमिंस ने तीन और जेम्स पैटिनसन ने दो विकेट लिए। लंच से पहले ही मेजबान टीम 45 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हो गए। लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में उन्होंने गोल्डन डक बनाया था। 
एक बल्लेबाज ही पहुंचा दहाई के अंक में 
दूसरे दिन इंग्लैंड को पहला झटका जेसन रॉय (9) के रूप में लगा। उन्हें पैट कमिंस ने कप्तान टिम पेन के हाथों लपकवाया। उस वक्त टीम स्कोर 10 रन था। रूट दो ही गेंद खेल सके।  रोरी बर्न्स (9) को हेजलवुड ने आउट किया तो बेन स्टोक्स (8) जेम्स पैटिंसन का शिकार बन गए। जो डेनसी 49 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए, जो टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। 
इंग्लैंड का आठवां सबसे कम स्कोर 
इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1948 में वह 42.1 ओवर में 52 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां सबसे कम स्कोर है। उसका सबसे खराब प्रदर्शन 1987 में आया था, जब पूरी टीम 45 रन पर पवेलियन लौट गई थी। 

Related Posts