वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि अगर मैं वर्तमान में खेल रहा होता तब मैं बुमराह के सामने बल्लेबाजी में घबराता। वर्तमान में बुमराह सबसे खतरनाक है। उन्होंने कहा बुमराह की जगह डेनिस लिली के सामने बल्लेबाजी करुंगा। सर विवियन रिचर्ड्स ने कहा, 'मैं बुमराह की जगह डेनिस लिली का सामना करना पसंद करूँगा क्योकि उनके पास एक सटीक एक्शन नहीं था। लिली को देखकर आप पता लगा सकते थे कि वो क्या कर रहे है लेकिन बुमराह के साथ ऐसा नहीं है। बुमराह के रूप में भारत के पास अपनी आर्मरी में एक हीरा है। जितने लंबे समय तो वहां फिट रहेगा, आने वाले लंबे समय तक बल्लेबाजों को परेशान करते रहेगा। बता दें कि 25 वर्षीय डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बुमराह ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 11वें मैच में ही इस मुकाम को हासिल किया। बुमराह से पहले मोहम्मद शमी और वेंकटेश प्रसाद को पीछे छोड़ दिया है। दोनों गेंदबाजों (वेंकटेश और शमी) ने 13वें टेस्ट मैच में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कमाल किया था, लेकिन बुमराह ने इन दोनों को पछाड़ते हुए सिर्फ 11 मैच में 50 टेस्ट विकेट लेकर कामयाबी की नई इबारत लिख दी है।