YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भाजपा ने देश को नीचा ‎‎दिखाया, राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में : नायडू

 भाजपा ने देश को नीचा ‎‎दिखाया, राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में : नायडू

पुलवामा आतंकी हमले पर  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र की मोदी सरकार को  निशाना बनाया है। नायडू ने कहा कि उनके (इमरान) बयान से कई तरह की शंकाएं उत्पन्न हुई हैं। सीएम ने यह भी कहा कि सत्ताधारी पार्टी की अक्षमता के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपनी हरकतों से देश को नीचा दिखा रहे हैं। बता दें कि नायडू से पहले विपक्ष के कई नेता इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर चुके हैं। पुलवामा आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए नायडू ने कहा, हम सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए देश की सुरक्षा को खतरे में डालना बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम राजनीतिक फायदे के लिए सेना के साथ खिलवाड़ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। आतंकी हमलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि इमरान खान ने मंगलवार को एक बयान में पुलवामा हमले में पाक के हाथ को साफ तौर पर खारिज कर ‎दिया। इमरान ने कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत के इस्लामाबाद पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करेगा तो वह भी ऐसा पलटवार करेगा कि जंग थामनी मुश्किल हो जाएगी। अपने कुछ देर के संबोधन में इमरान ने आतंकवाद पर विक्टिम कार्ड खेलते हुए एक बार फिर कश्मीर राग अलापा। इसके साथ ही इमरान ने यह भी कहा कि कश्मीर में इस तरह की घटना क्यों हो रही है। इस पर सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम यह हमला क्यों कराएंगे। हमें इससे फायदा क्या होगा। पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा भुक्तभोगी है। यह नया पाकिस्तान, नई माइंडसेट और नई सोच है। हम भी आतंक का को खत्म करना चाहते हैं। इससे पहले पुलवामा मामले को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने कहा था कि यह सरकार चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पुलवामा आतंकी हमले के समय पर सवाल खड़े करते हुए जानना चाहा था कि क्या सरकार ऐसे में युद्ध करना चाहती है जबकि लोकसभा चुनाव की आहट  साफ सुनाई दे रही है। 

Related Posts