पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज ने अपना पहला एटीपी टेनिस खिताब जीता
है। हुर्काज विंस्टन सलेम एटीपी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बेनो पेयरे को तीन सेट में हराकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पोलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले पोलैंड के वोजटेक फिबाक ने 1982 में डब्ल्यूसीटी शिकागो खिताब जीता था। 22 साल के इस खिलाड़ी ने फाइनल में 6-3 3-6 6-3 से जीत दर्ज की। वह 2019 में एटीपी टूर में पहली बार ट्राफी जीतने वाले 14वें खिलाड़ी भी बन गये हैं। फाइनल से पहले उन्होंने 16वें वरीय फेलिसियानो लोपेज, 10वें वरीय फ्रांसेसे टियाफो और दूसरे वरीय डेनिस शापोवालोव को हराया था।
स्पोर्ट्स
हुर्काज ने विंस्टन सलेम ओपन जीता